Home बड़ी खबरेnews मजारी में 400 लीटर कच्ची शराब व 5 लीटर लाहन बरामद

मजारी में 400 लीटर कच्ची शराब व 5 लीटर लाहन बरामद

400 liters of raw liquor and 5 liters of lahan recovered in Mazari

थाना कोट कहलूर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 400 लीटर कच्ची शराब के 2 ड्रम और 5 लीटर लाहण बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मजारी में एक व्यक्ति द्वारा घर के पीछे खाली जमीन पर कच्ची शराब की भट्ठी लगाकर लाहण तैयार की जा रही है।

 

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने संबंधित जगह पर दबिश दी और वहां से कच्ची शराब के 2 ड्रम और 5 लीटर लाहण बरामद की है। आरोपी की पहचान मोहन सिंह निवासी मजारी तहसील श्री नयना देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने कच्ची शराब को नष्ट कर दिया है। पुलिस प्रवक्ता डी.एस.पी. बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है

You may also like