Home बड़ी खबरेnews 3 साल से लटकी एसपीयू की जेओए आईटी परीक्षा का 21 को होगा टाइपिंग टेस्ट

3 साल से लटकी एसपीयू की जेओए आईटी परीक्षा का 21 को होगा टाइपिंग टेस्ट

The typing test for the JOA IT exam of SPU, which has been pending for 3 years, will be held on 21st.

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में जेओए आईटी के 25 पदों के लिए बीते तीन वर्षों से चली आ रही भर्ती प्रक्रिया आखिरकार अपने अंतिम चरण में जाती हुई दिखाई दे रही है। कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद अब यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इस भर्ती प्रक्रिया के टाइपिंग टेस्ट की तारीख निर्धारित कर दी है। यह टाइपिंग टेस्ट 21 नवंबर को शिमला में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मेरिट के आधार पर चयनित 124 अभ्यार्थी भाग लेंगे। इन सभी को यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने सूचित करके तय समय पर टाइपिंग टेस्ट में शामिल होने की सूचना दे दी गई है और इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी साझा कर दी गई है।

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि जेओए आईटी के 25 पदों के लिए 2022 में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिसके लिए 7 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 4674 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया था। यह लिखित परीक्षा स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से आयोजित करवाई गई थी, लेकिन बाद में कुछ अभ्यर्थी इस मामले को लेकर कोर्ट चले गए थे। कोर्ट में लंबे समय तक मामले की सुनवाई के बाद अब इस भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का आदेश मिला है। प्रोफेसर ललित अवस्थी ने बताया कि टाइपिंग टेस्ट क्वालिफाईंग नेचर में आयोजित किया जाएगा। जो उतीर्ण होंगे, उन्हें ही मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी।

You may also like