Home बड़ी खबरेnews हिमाचल में भयानक हादसा: पोल से टकराई कार, एक युवक की मौ/त, 3 गंभीर घायल

हिमाचल में भयानक हादसा: पोल से टकराई कार, एक युवक की मौ/त, 3 गंभीर घायल

Horrific accident in Himachal: Car collides with pole, one youth dead, 3 seriously injured

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है, जहां नूरपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जसूर-तलवाड़ा राजमार्ग पर स्थित मठोली में देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन चला रहे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

लापरवाही बनी जानलेवा

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना देर रात को हुई जब चार युवक एक स्विफ्ट कार में जसूर की दिशा में जा रहे थे। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कार चालक विवेक चौधरी (उम्र 28 वर्ष, निवासी जगीर, फतेहपुर, कांगड़ा) की तेज और लापरवाही भरी ड्राइविंग के कारण गाड़ी बेकाबू हो गई और मठोली के पास सड़क किनारे लगे एक खंभे से जा टकराई। टक्कर की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चालक विवेक चौधरी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

 

घायलों का विवरण

 

हादसे में घायल हुए तीन अन्य युवकों की पहचान इस प्रकार है:

 

अमन (उम्र 26 वर्ष, निवासी सम्बड़, फतेहपुर)

 

अजय कुमार (निवासी राजा का तालाब, फतेहपुर)

 

ललित चौधरी (निवासी सम्बड़, फतेहपुर)

 

सभी घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

 

डीएसपी नूरपुर, चंद्र पाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के विस्तृत कारणों की जांच की जा रही है।

You may also like