Home बड़ी खबरेnews फांसी की सजा काट रहा कैदी फरार, पुलिस के छूटे पसीने

फांसी की सजा काट रहा कैदी फरार, पुलिस के छूटे पसीने

Prisoner serving death sentence escapes, police on tenterhooks

सेक्टर-32 अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया एक कैदी पुलिस की निगरानी से फरार हो गया। फरार कैदी की पहचान सोनू (उम्र 29 वर्ष) के रूप में हुई है, जो 5 साल की बच्ची से बलात्कार और हत्या के मामले में दोषी था।

 

जानकारी के अनुसार, कैदी सोनू को लुधियाना सेंट्रल जेल से बीमारी के चलते इलाज के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया था। देर रात सोनू ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया और मौके पर तैनात पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि वर्ष 2025 में लुधियाना की जिला अदालत ने सोनू को फांसी की सजा सुनाई थी।

 

पुलिस ने तुरंत इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने कहा है कि कैदी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी तलाश जारी है।

You may also like