दिल्ली के लाल किले में 10 नवंबर को हुए ब्लास्ट के बाद से माता वैष्णो देवी भवन और कटड़ा में सुरक्षा व्यवस्था को और भी सख्त कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर स्थानीय निवासियों और बाहरी लोगों पर निगरानी बढ़ा दी है।
एसडीएम कटड़ा ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि कटड़ा में रहने वाले सभी किरायेदारों की वेरिफिकेशन अगले तीन दिनों के भीतर पुलिस स्टेशन कटड़ा में जमा करवाना अनिवार्य है।
आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों की वेरिफिकेशन भी आवश्यक है, ताकि किसी भी तरह की सुरक्षा चूक से बचा जा सके। प्रशासन का कहना है कि यह कदम जनता की सुरक्षा और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।