Home बड़ी खबरेnews जालंधर में बुलेट सवार युवकों का हंगामा, मौके पर मौजूद ASI ने की ये कार्रवाई

जालंधर में बुलेट सवार युवकों का हंगामा, मौके पर मौजूद ASI ने की ये कार्रवाई

Bullet riders created ruckus in Jalandhar, ASI present on the spot took this action

देर रात जालंधर रेलवे स्टेशन के पास तीन बुलेट सवार युवकों द्वारा हंगामा करने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार ट्रिपल राइडिंग कर रहे युवकों को पुलिस ने रोका पर उन्होंने बाइक नहीं रोकी। इसके बाद युवक आगे जाकर रुके और पुलिस के साथ बहस करने लगे। बता दें कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद पंजाब में हाई अलर्ट के चलते पुलिस ने नाका लगाया हुआ था।

इसके बाद थाना जोन-5 के एएसआई सुरिंदर कुमार आए और उक्त युवकों का चालान काटने को बोला तो वह माफी मांगने लगे और कहने लगे कि उनका चालान न काटा जाए। इसके बाद ए.एस.आई. द्वारा उन्हें फटकार लगाई गई और कहा गया कि हेलमेट न पहनने और ट्रिपल राइडिंग का चालान काटा जाएगा। इसके बाद युवकों का एक हजार रुपए का चालान किया गया। इस दौरान एएसआई ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

You may also like