देर रात जालंधर रेलवे स्टेशन के पास तीन बुलेट सवार युवकों द्वारा हंगामा करने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार ट्रिपल राइडिंग कर रहे युवकों को पुलिस ने रोका पर उन्होंने बाइक नहीं रोकी। इसके बाद युवक आगे जाकर रुके और पुलिस के साथ बहस करने लगे। बता दें कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद पंजाब में हाई अलर्ट के चलते पुलिस ने नाका लगाया हुआ था।
इसके बाद थाना जोन-5 के एएसआई सुरिंदर कुमार आए और उक्त युवकों का चालान काटने को बोला तो वह माफी मांगने लगे और कहने लगे कि उनका चालान न काटा जाए। इसके बाद ए.एस.आई. द्वारा उन्हें फटकार लगाई गई और कहा गया कि हेलमेट न पहनने और ट्रिपल राइडिंग का चालान काटा जाएगा। इसके बाद युवकों का एक हजार रुपए का चालान किया गया। इस दौरान एएसआई ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।