Home बड़ी खबरेnews सुबह-सुबह बाथरूम जाने के लिए उठे व्यक्ति के उड़े होश! 25 लाख का हुआ नुकसान

सुबह-सुबह बाथरूम जाने के लिए उठे व्यक्ति के उड़े होश! 25 लाख का हुआ नुकसान

A man woke up early in the morning to go to the bathroom and was shocked! He suffered a loss of 25 lakh rupees.

शहर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में तीन मंजिला कोठी को शॉर्ट सर्किट होने के कारण भयानक आग लग गई। आग के कारण घर में पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया है। इस दौरान मालिक सागर नागपाल ने अपने पारिवारिक सदस्यों को कोठी से सुरक्षित बाहर निकाल कर जान बचाई।

 

घटना संबंधी जानकारी देते हुए सागर नागपाल ने बताया कि सुबह करीब 4:15 बजे बाथरूम जाने के लिए उठा तो किसी चीज के जलने की बदबू आ रही थी। उन्होंने देखा तो कोठी के अंदर से धुआं उठ रहा था। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने अपने पारिवारिक सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि जिस कमरे में संभावित शॉर्ट सर्किट से आग लगी है वह कमरा उसके बुजुर्ग माता-पिता का है जो कि किसी धार्मिक स्थल पर माथा टेकने के लिए बाहर गए हुए हैं। आग के कारण करीब 25 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है लेकिन गनीमत यह रही की इस दौरान किसी की तरह का जानी नुकसान होने से बचाव हो गया है।

You may also like