Home बड़ी खबरेnews बस स्टैंड पर दिनदहाड़े महिला का पर्स चोरी, चोर हुआ फरार

बस स्टैंड पर दिनदहाड़े महिला का पर्स चोरी, चोर हुआ फरार

Woman's purse stolen in broad daylight at bus stand, thief escapes

बिलासपुर के मुख्य बस स्टैंड पर सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला का पर्स दिन-दिहाड़े चोरी हो गया। घटना करीब 10 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कांता देवी निवासी दधोलकलां जिला बिलासपुर बस अड्डा पर बस का इंतजार कर रही थीं।

 

इसी दौरान एक युवक ने मौका पाकर उनका पर्स चोरी कर लिया। जैसे ही महिला को चोरी का एहसास हुआ, उन्होंने शोर मचाया, लेकिन तब तक आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। महिला के मुताबिक पर्स में नकद राशि, ए.टी.एम. कार्ड और कुछ जरूरी दस्तावेज थे। महिला ने घटना की जानकारी तुरंत स्थानीय लोगों को दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना भेजी गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस स्टैंड में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस की गश्त न के बराबर है।

 

उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए बस स्टैंड में सी.सी.टी.वी. कैमरे और नियमित पुलिस गश्त की जरूरत है। पुलिस प्रवक्ता डी.एस.पी. बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी।

You may also like