Home बड़ी खबरेnews पुलिस को देख भागा, सड़क किनारे फैंका बैग…अंदर मिली चरस की खेप, 19 साल का तस्कर गिरफ्तार

पुलिस को देख भागा, सड़क किनारे फैंका बैग…अंदर मिली चरस की खेप, 19 साल का तस्कर गिरफ्तार

Seeing the police, he ran away, threw his bag on the roadside... a consignment of hashish was found inside, 19-year-old smuggler arrested.

जिला चम्बा में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस की एसआईयू टीम ने तीसा उपमंडल में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 वर्षीय युवक को 614 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं काेर्ट से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

 

जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम के मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस दल तीसा क्षेत्र में गश्त पर था। इस दौरान टीम ने डोरी जंगल के पास एक युवक को सड़क किनारे संदिग्ध हालत में खड़ा देखा, जो किसी का इंतजार कर रहा था। पुलिस की गाड़ी को अपनी ओर आता देख युवक घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। भागते समय उसने अपने हाथ में पकड़ा एक बैग सड़क किनारे फैंक दिया। पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए युवक को मौके पर ही दबोच लिया। जब उसके द्वारा फैंके गए बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 614 ग्राम चरस बरामद हुई।

 

आरोपी की पहचान खुर्शीद अहमद उर्फ सन्नी पुत्र यासीन मुहम्मद निवासी गांव कतरोट, डाकघर थनेईकोठी व तहसील चुराह के रूप में हुई है। पुलिस ने तीसा थाना में युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया। बुधवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह यह चरस कहां से लाया था और किसे बेचने वाला था।

You may also like