Home बड़ी खबरेnews हिमाचल में सवारियों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे यात्री

हिमाचल में सवारियों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे यात्री

Bus full of passengers met with an accident in Himachal, passengers had a narrow escape.

बालीचौकी-थाची मार्ग पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब ‘धीमान बस सेवा’ की एक यात्री बस बीच रास्ते में तकनीकी संकट से घिर गई। थाची से औट की ओर जा रही इस बस में सवार यात्रियों की जान उस समय सांसत में आ गई जब चालक ने अपनी सूझबूझ से बस को मौत के मुँह में जाने से बचा लिया।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना पंजाई नामक स्थान से कुछ ही दूरी पहले घटित हुई। बस में अचानक यांत्रिक खराबी आ गई, जिससे वह अनियंत्रित होने लगी। यह मार्ग अपनी संकरी चौड़ाई और एक तरफ गहरी खाई होने के कारण बेहद खतरनाक माना जाता है।

 

स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, बस चालक ने अदम्य साहस और तुरंत निर्णय का परिचय दिया। गहरी खाई की तरफ जाने देने के बजाय, उन्होंने अपनी पूरी ताकत लगाकर बस का रुख पहाड़ की ओर मोड़ दिया। इस कुशल नियंत्रण के कारण, बस खाई में लुढ़कने से बच गई और पहाड़ से टकराकर रुक गई।

 

चालक की इस समझदारी और समय पर की गई कार्रवाई की बदौलत, बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। यदि ड्राइवर ने एक पल की भी देरी की होती, तो परिणाम भयावह हो सकता था। यात्री अब चालक को देवदूत मान रहे हैं, जिनकी बहादुरी ने उन्हें एक बड़ी त्रासदी से बचा लिया।

You may also like