जम्मू-कश्मीर के शोपियां ज़िले के इमाम साहिब इलाके के कडगाम गांव में आज शाम एक रिहायशी घर में अचानक भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक आग लगने की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने फ़ौरन प्रशासन को सूचना दी।
इसके बाद फ़ायर एंड इमरजेंसी सर्विस की गाड़ियां और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का काम जारी है। अधिकारियों ने बताया कि आग काफी तेज़ थी, लेकिन फायर टेंडर लगातार पानी डालकर लपटों पर क़ाबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। इस घटना में किसी तरह के जान-माल के नुक़सान की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। प्रशासन का कहना है कि जैसे-जैसे आग पर काबू पाया जाएगा, नुकसान का पूरा विवरण सामने आएगा।