Home बड़ी खबरेnews बिलासपुर में भीषण हादसा: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को रौंदा, मां की मौ/त, बेटा गंभीर घायल

बिलासपुर में भीषण हादसा: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को रौंदा, मां की मौ/त, बेटा गंभीर घायल

Horrific accident in Bilaspur: Uncontrolled truck crushes bike, mother dies, son seriously injured

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से हाल ही में दो हृदय विदारक सड़क हादसों की खबर सामने आई है, जिन्होंने क्षेत्रीय राजमार्गों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मटौर-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई पहली घटना में एक परिवार ने अपना एक सदस्य खो दिया, जबकि दूसरी दुर्घटना में दो अन्य लोग घायल हो गए।

 

कंदरौर के पास भयावह टक्कर: माँ ने मौके पर दम तोड़ा

 

दुर्भाग्य की पहली गाथा कंदरौर के समीप लिखी गई, जहाँ एक अनियंत्रित ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को ज़ोरदार तरीके से अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण टक्कर का सबसे दुखद परिणाम भुगता बाइक पर पीछे बैठी 50 वर्षीय पुष्पा देवी ने, जो बल्ही, झलेडा (बिलासपुर) निवासी थीं। गंभीर चोटों के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

 

मोटरसाइकिल चला रहा उनका पुत्र, मोहित शर्मा, इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक, जिसकी पहचान हमीरपुर के अश्विनी कुमार के रूप में हुई है, के विरुद्ध पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। कानूनी प्रक्रियाओं के बाद मृतका के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने इस दुखद मामले की पुष्टि की है।

You may also like