Home बड़ी खबरेnews पंजाब सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को दी बड़ी राहत, अब कनेक्शन लेने के लिए…

पंजाब सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को दी बड़ी राहत, अब कनेक्शन लेने के लिए…

Punjab government gives big relief to electricity consumers, now to get connection...

पंजाब सरकार ने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि अब जिन लोगों को बिजली का नया लोड लेना है, उन्हें पहले की तरह परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

 

अब पूरे पंजाब में 50 किलोवाट तक के घरेलू और कमर्शियल कनेक्शन लेने के लिए कोई टेस्ट रिपोर्ट जमा करवाने की जरूरत नहीं होगी। वहीं, 50 से 100 किलोवाट तक के कनेक्शन लेने वालों को भले ही टेस्ट रिपोर्ट देनी होगी, लेकिन उसे PSPCL द्वारा वेरिफाई नहीं किया जाएगा। संजीव अरोड़ा ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे अच्छे और प्रमाणित कॉन्ट्रैक्टरों से काम करवाएं, ताकि सुरक्षा बनी रहे। उन्होंने कहा कि इस फैसले से 70-75 फीसदी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।

 

पहले लोड बढ़ाने या नया कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ताओं को टेस्ट रिपोर्ट और कई दस्तावेजों की झंझट से गुजरना पड़ता था। लोगों की परेशानियों को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि 100 किलोवाट से ऊपर के कनेक्शन के लिए केवल मुख्य विद्युत निरीक्षक (Chief Electrical Inspector) की जांच आवश्यक होगी। संजीव अरोड़ा ने कहा कि विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि नया कनेक्शन लेने के दौरान उपभोक्ताओं को अनावश्यक दस्तावेजों और प्रक्रियाओं में फंसाया जाता है। अब इस फैसले से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और सरकार आगे भी ऐसे कदम उठाएगी जिससे लोगों को आसानी और तेजी से बिजली कनेक्शन मिल सके।

You may also like