Home J&k J&K में पुलिस का बड़ा सर्च ऑपरेशन, 30 ठिकानों पर छापेमारी से मचा हड़कंप

J&K में पुलिस का बड़ा सर्च ऑपरेशन, 30 ठिकानों पर छापेमारी से मचा हड़कंप

Major police search operation in J&K, raids on 30 locations create panic

गांदरबल पुलिस ने एक बार फिर जिले के कई इलाकों में उन घरों पर छापेमारी की है जहां पहले आतंकवाद से जुड़े रहे कुछ लोग अब अपने काम में व्यस्त हैं। लेकिन पुलिस के मुताबिक, उनके घरों पर छापेमारी यह देखने के लिए की जा रही है कि क्या ये लोग फिर से आतंकवाद में शामिल हो गए हैं या आतंकवादियों के संपर्क में हैं।

 

इसलिए पुलिस ने आज इन घरों में 30 जगहों पर छापेमारी की और तलाशी ली। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में ये छापेमारी की गई। फिलहाल, तलाशी जारी है।

You may also like