Home बड़ी खबरेnews शादी में सूट-बूट पहन कर आए युवकों का कारनामा, ऐसे चढ़े हत्थे

शादी में सूट-बूट पहन कर आए युवकों का कारनामा, ऐसे चढ़े हत्थे

The exploits of young men who came to a wedding wearing suits and boots, got caught like this

शादी समारोह में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले युवक को काबू करने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार बीते दिनों सूट-बूट में आए दो युवक शादी समारोह के दौरान शगुन व गहनों से भरा बैग चोरी कर ले गए थे। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। वहीं कुछ दिनों बाद जब एक आरोपी दोबारा उसी रिसॉर्ट में चोरी की कोशिश करने पहुंचा, तो सिक्योरिटी स्टाफ ने उसे पहचानकर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

 

गिरफ्तार युवक की पहचान मध्य प्रदेश निवासी रितिक के रूप में हुई है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वह अन्य चोरी की वारदातों में भी शामिल रहा है।

You may also like