Home बड़ी खबरेnews पिकअप वाहन से अवैध शराब की 200 पेटियां बरामद, शातिर तस्कर गिरफ्तार

पिकअप वाहन से अवैध शराब की 200 पेटियां बरामद, शातिर तस्कर गिरफ्तार

200 cases of illicit liquor recovered from pickup vehicle, notorious smuggler arrested

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पुलिस ने नशे और अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। बीते शनिवार काे पंचरुखी थाना पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक बोलेरो पिकअप से 200 पेटियां अवैध देसी शराब की बरामद कीं। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को भी जब्त कर लिया है।

 

पुलिस को एक विश्वसनीय सूत्र से सूचना मिली थी कि एक बोलेरो पिकअप में अवैध शराब की एक बड़ी खेप लाई जा रही है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना पंचरूखी की टीम ने पंचरुखी से अन्द्रेटा जाने वाले बहाड रोड पर नाकाबंदी कर दी। कुछ समय बाद संदिग्ध बोलेरो पिकअप आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया और वाहन की तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान गाड़ी से 200 पेटियां देसी शराब की बरामद हुईं, जिन्हें बड़ी चतुराई से छिपाकर ले जाया जा रहा था। इनमें 150 पेटियां वीआरवी संतरा ब्रांड की और 50 पेटियां ऊना नंबर-1 ब्रांड की थीं। पुलिस के अनुसार जब्त की गई शराब की कुल मात्रा लगभग 18 लाख मिलीलीटर है।

 

मामले की जानकारी देते हुए एएसआई यशपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके से ही वाहन चालक अंकित सिंह (26) पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी गांव मट्ट, डाकघर सुंगल व तहसील पालमपुर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाना पंचरूखी में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)(ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि इस अवैध शराब की सप्लाई चेन और इसमें शामिल अन्य लोगों का पर्दाफाश किया जा सके। कांगड़ा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए गश्त, ट्रैफिक चैकिंग और नाकाबंदी का अभियान भविष्य में भी सख्ती से जारी रहेगा और अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

You may also like