Home बड़ी खबरेnews पति की जगह टैक्सी लेकर निकली पत्नी का बन गया ”आखिरी सफर”, 4 साल की बेटी के सिर से उठा मां का साया

पति की जगह टैक्सी लेकर निकली पत्नी का बन गया ”आखिरी सफर”, 4 साल की बेटी के सिर से उठा मां का साया

The wife, who took a taxi instead of her husband, died on her "last journey," leaving her 4-year-old daughter without a mother.

धर्मपुर-सरकाघाट निर्माणाधीन नैशनल हाईवे पर पाड़छू में एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 60 फुट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चला रही महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतका की पहचान उमा देवी (24) पत्नी सन्नी कुमार निवासी वार्ड नंबर-7 डबरोग, सरकाघाट के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

पुलिस को दी शिकायत में मृतका के पति सन्नी कुमार ने बताया कि वह एक टैक्सी चालक है और जमसाई वार्ड में परिवार सहित रहता है। बीती रात करीब साढ़े दस बजे उसे बस स्टैंड से धर्मपुर के लिए एक सवारी मिली। वह सवारी को लेकर अपने क्वार्टर जमसाई के पास पहुंचा और यात्री को बताकर खाना खाने के लिए घर चला गया।

 

सन्नी के अनुसार जब वह खाना खा रहा था तो उसकी पत्नी उमा देवी घर पर मेहमान आई अपनी बहन चंद्रकला को साथ लेकर टैक्सी की चाबी उठाकर सवारी को धर्मपुर छोड़ने चली गई। जब वह धर्मपुर से वापस आ रही थी तो पाड़छू में लोक निर्माण विभाग की वर्कशॉप के पास एक मोड़ पर उसने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और कार खाई में जा गिरी।

 

सन्नी ने बताया कि उसे रात करीब डेढ़ बजे पत्नी के मोबाइल से उसकी साली चंद्रकला का फोन आया। चंद्रकला ने घबराते हुए बताया कि उनकी गाड़ी का एक्सीडैंट हो गया है और वह गाड़ी में फंसी हुई है। सूचना मिलते ही सन्नी दूसरी गाड़ी लेकर रात करीब ढाई बजे घटनास्थल पर पहुंचा। लेकिन उससे पहले ही उसके साले गौतम और सांढू लक्की मौके पर पहुंच चुके थे। उन्होंने बताया कि उमा देवी गाड़ी से बाहर छिटककर नाले के पानी में गिरी हुई थी, जबकि चंद्रकला ऑल्टो कार के अंदर ही फंसी थी। उमा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी।

 

दोनों को तुरंत नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उमा देवी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल चंद्रकला को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतका उमा देवी अपने पीछे 4 साल की एक बेटी छोड़ गई है। डीएसपी सरकाघाट संजीव सूद ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

You may also like