Home बड़ी खबरेnews जयराम ठाकुर ने साधा निशाना, बाेले-प्रदेश को पहली बार मिला ऐसा CM, जिसे संस्थान बंद करने और झूठ बोलने में मिलता है सुख

जयराम ठाकुर ने साधा निशाना, बाेले-प्रदेश को पहली बार मिला ऐसा CM, जिसे संस्थान बंद करने और झूठ बोलने में मिलता है सुख

Jairam Thakur took aim, saying, "For the first time, the state has got a CM who finds pleasure in closing institutions and telling lies."

सुजानपुर में सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट द्वारा आयोजित महिला सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि प्रदेश को पहली बार ऐसा मुख्यमंत्री मिला है, जिसे सुविधाएं और संस्थाएं बंद करने में, जनता को प्रताड़ित करने में और सफेद झूठ बोलने में सुख की अनुभूति होती है।

 

हमारी सरकार द्वारा खोले गए संस्थान ही बंद कर रहे मुख्यमंत्री

सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जयराम ठाकुर ने जहां आयोजकों राजेंद्र राणा और अभिषेक राणा की प्रशंसा की। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़ी अपनी 18 साल पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि यह संस्था लगातार समाज सेवा के पथ पर आगे बढ़ रही है, जो कि प्रशंसनीय है। वहीं मंच का उपयोग पूरी तरह से प्रदेश सरकार को घेरने के लिए किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि हमारी सरकार ने कोई विकास नहीं करवाया, जबकि तीन साल होने को हैं और वह अभी तक हमारी सरकार द्वारा खोले गए संस्थान ही बंद कर रहे हैं। हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में उन्होंने संस्थान बंद किए हैं।

 

गारंटियों पर सरकार को घेरा

जयराम ठाकुर ने कांग्रेस की गारंटियों पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिना कोई गारंटी दिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया और दर्जनों योजनाओं से मातृशक्ति का सशक्तिकरण किया। वहीं, हिमाचल में कांग्रेस ने 18 से 60 साल की महिलाओं को 1500 रुपए हर महीने देने की गारंटी दी, लेकिन एक पैसा तक नहीं दिया।

 

फोन पर लोग सुना रहे अपना दुखड़ा

नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि प्रदेश की जनता उन्हें फोन करके अपनी समस्याएं बता रही है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग फोन करके कहते हैं कि बेटा 6 महीने से वृद्धावस्था पैंशन नहीं आई। बेटियां कहती हैं कि शादी के बाद भी शगुन योजना और कन्यादान योजना का पैसा नहीं मिला। लोग बताते हैं कि हिमकेयर कार्ड पर उनका इलाज नहीं हो रहा। आज आप इलाज के लिए मां के कंगन बिकवा रहे हैं।

 

मुख्यमंत्री को अपने मित्रों के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बड़सर की एक घटना का जिक्र किया, जहां एक व्यक्ति बिस्तर लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा था, लेकिन मुख्यमंत्री उससे मिले तक नहीं। जयराम ने कहा कि आज प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। मुख्यमंत्री को अपने मित्रों के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता। जब तक वह लोगों से मिलेंगे नहीं, उनका दुख-दर्द कैसे समझेंगे

You may also like