Home बड़ी खबरेnews गैंगस्टरों की हिट लिस्ट में Congress का बड़ा leader, मिली जान से मारने की धमकी

गैंगस्टरों की हिट लिस्ट में Congress का बड़ा leader, मिली जान से मारने की धमकी

Senior Congress leader on gangsters' hit list, receives death threats

पंजाब की राजनीति में अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने वाले कांग्रेस सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बताया जा रहा है राजा वडिंग को गैंगस्टरों द्वारा जान से मारने की धमकियां दी गई है। दरअसल वडिंग के हालिया बयानों ने गैंगस्टर जगत में हलचल मचा दी थी तथा सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया है। दरअसल, वडिंग ने तरनतारन उपचुनाव के दौरान मंच से कहा था — “क्या अब गैंगस्टर फोन पर काम कराएंगे? जिनके घरों में ये बैठे हैं, उन पर भी पर्चा दर्ज होगा।” इसी बयान के बाद अपराधी गिरोहों की ओर से धमकियों का दौर शुरू हो गया।

 

पहले पाकिस्तान में बैठे गैंगस्टर हरविंदर रिंदा ने सोशल मीडिया के जरिए राजा वडिंग और उनके परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी और अब गोपी लाहौरिया नामक गैंगस्टर ने खुलेआम पोस्ट कर कहा — “सिक्योरिटी के पीछे छिपना आसान है, एक बार हटाकर देख ले।”

 

गौर करने वाली बात यह है कि वडिंग की इन धमकियों के बावजूद उन्होंने अब तक अपने बयानों से कदम पीछे नहीं खींचे हैं। उन्होंने एक जनसभा में कहा था — “मैं किसी से डरने वाला नहीं। जो पंजाब के युवाओं को नशे और अपराध में धकेलते हैं, उनसे सख्ती से निपटना जरूरी है।”

 

राजनीतिक हलकों में इस पूरे घटनाक्रम को “पंजाब की सियासत बनाम अपराध जगत” की जंग के तौर पर देखा जा रहा है। जहां एक ओर गैंगस्टर सोशल मीडिया पर सक्रिय होकर खुली धमकियां दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक नेताओं की सुरक्षा और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह भुल्लर पहले ही विदेशी नंबर से आई धमकी कॉल की शिकायत पुलिस को दे चुके हैं। उन्होंने कहा — “अब ये सिर्फ एक नेता की सुरक्षा का मामला नहीं, बल्कि राज्य की कानून व्यवस्था की असल परीक्षा है।”

You may also like