Home बड़ी खबरेnews कंप्यूटर सैंटर में युवती से Rape, वीडियो वायरल करने की दी धमकी

कंप्यूटर सैंटर में युवती से Rape, वीडियो वायरल करने की दी धमकी

Girl raped in computer centre, threatened to make video viral

थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने कंप्यूटर सैंटर में काम करने वाली युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले कंप्यूटर सैंटर संचालक और एक अन्य युवक के खिलाफ युवती के बयान पर मामला दर्ज किया है।

 

जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के एएसआई भूपिन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता युवती ने बताया कि वह 2024 में श्री गुरु रामदास कंप्यूटर सैंटर ऐजुकेशन सैंटर जीरा गेट फिरोजपुर में कंप्यूटर सिखने के लिए जाती थी और वह जनवरी 2025 से उसी सैंटर में काम करने लगी थी और सैंटर का संचालक सविन्द्र सिंह पुत्र भगवान सिंह वासी जीरा गेट 70 वर्षीय उस पर बुरी नजर रखता था। पीड़िता ने बताया कि जुलाई 2025 में सैंटर संचालक सविन्द्र सिंह ने उसकी मर्जी के बिना जबरदस्ती से उसके साथ सैंटर में शरीरिक संबंध बनाए और सुख वासी न्यू गुरु नानक नगर फिरोजपुर शहर ने उसकी वीडियो बनाई। पीड़िता ने बताया कि उसके बाद सुख ने उसे वीडियो वॉयरल करने की धमकियां देकर उसके साथ जबरदस्ती से दुष्कर्म किया है। मामले की जांच कर रहे भूपिन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

You may also like