बाल विकास परियोजना अधिकारी भवारना स्थित पालमपुर के अंतर्गत नगर निगम पालमपुर के वार्ड नंबर 3 के आंगनबाड़ी केंद्र इंद्रपुर, वार्ड नंबर 8 के आंगनबाड़ी केंद्र रोडी, ग्राम पंचायत दरंग के आंगनबाड़ी केंद्र दरंग-1, मलाहू पंचायत के केंद्र बेहडू और ग्राम पंचायत आरठ के आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिकाओं के पद भरे जाएंगे। इसके लिए 4 दिसम्बर को एस.डी.एम. पालमपुर के कार्यालय में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
बाल विकास परियोजना अधिकारी कुमारी रीना ने बताया कि आवेदक 2 दिसम्बर शाम 5 बजे तक आवेदन जमा करवा सकती हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास तथा आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक के परिवार की सालाना आय 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए।