Home बड़ी खबरेnews ऊना के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर! इस दिन लगेगा रोजगार मेला

ऊना के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर! इस दिन लगेगा रोजगार मेला

A golden opportunity for the youth of Una! A job fair will be held on this day.

जिला रोजगार कार्यालय ऊना में 11 नवम्बर को एक कैम्पस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस साक्षात्कार में मैसर्ज जीडीएच इंडस्ट्रीज, मैसर्ज इम्यूनिटेक लाइफ साइंस प्रा. लि. और मैसर्ज देवभूमि गिलास प्राइवेट लिमिटेड भाग लेंगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि मैसर्ज जीडीएच इंडस्ट्रीज में हेल्पर के 20 पद भरे जाएंगे। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास, आयु सीमा 18 से 35 वर्ष और मासिक मानदेय 12750 निर्धारित किया गया है।

 

मैसर्ज इम्यूनिटेक लाइफसाइंस में क्यूए अधिकारी का एक पद जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता बीएससी, एमएससी, बीफॉर्मा व डी फॉर्मा और वेतन 15 हज़ार रूपये निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही, मैसर्ज देवभूमि गिलास प्रा. लि. में सेल्ज़ और मार्किटिंग एग्जिक्यूटिव के तीन पद, को-ऑर्डिनेशन का एक पद, स्टोरकिपिंग का एक पद और स्वीपर-कम-हाउसकिपर का एक पद भरा जाएगा।

 

इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता, एमबीए, ग्रेजुएशन, 12वीं और 8वीं पास होना अनिवार्य रहेगा। उन्होंने बताया कि स्टोरकिपिंग पद के लिए वेतन 15 से 18 हज़ार रूपये प्रतिमाह रहेगा जबकि अन्य पदों के लिए कंपनी के मानदंडों के अनुसार दिया जाएगा।

 

अक्षय शर्मा ने बताया कि योग्य व इच्छुक आवेदक अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, बोनाफाइड, दो पासपोर्ट आकार की फोटो, मूल प्रमाण पत्र एवं बायोडाटा की कॉपी सहित 11 नवम्बर को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में उपस्थित हो सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

You may also like