Home बड़ी खबरेnews Online Shopping करने के शौकीनों के लिए बुरी खबर, हैरान कर देने वाला मामला आया सामने

Online Shopping करने के शौकीनों के लिए बुरी खबर, हैरान कर देने वाला मामला आया सामने

Bad news for online shopping enthusiasts, a shocking incident has come to light.

अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो एक बार यह खबर जरूर पढ़ लें। एक व्यक्ति को स्कूल वैन बेचने की आड़ में उसके साथ साढ़े 5 लाख रुपये की ठगी की गई। ठगी करने वाले 3 आरोपियों पर थाना मौड़ पुलिस ने केस दर्ज किया है।

 

अभिषेक कौरव निवासी अकोलिया, जिला धाम, मध्य प्रदेश ने थाना मौड़ पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि उसने ऑनलाइन एक स्कूल वैन की बिक्री का इश्तिहार देखकर आरोपी जसप्रीत सिंह निवासी बरनाला के साथ संपर्क किया व बाद में वह उक्त आरोपी व उसके 2 अन्य अज्ञात साथियों से मौड़ मंडी में मिला। उसने बताया कि आरोपियों ने उससे धोखाधड़ी से अपने खाते में साढ़े 5 लाख रुपये डलवा लिए लेकिन उसे वैन नहीं दी। बाद में आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उक्त लोगों पर केस दर्ज कर लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।

You may also like