Home बड़ी खबरेnews 11 साल के मासूम ने उठाया खौफनाक कदम, सदमे में परिजन

11 साल के मासूम ने उठाया खौफनाक कदम, सदमे में परिजन

11-year-old innocent takes horrific step, family in shock

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ठियोग विधानसभा क्षेत्र के बलग में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। मात्र 11 वर्ष के एक बालक ने बीती रात अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस अप्रत्याशित घटना से बच्चे के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और वे पूरी तरह स्तब्ध हैं।

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

जानकारी के अनुसार, बच्चे को गंभीर हालत में देख परिजन तुरंत उसे ठियोग सिविल अस्पताल लेकर भागे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। यह मामला ठियोग उपमंडल के देहा थाना क्षेत्र से संबंधित है।

पुलिस हर पहलू से कर रही है जांच

डीएसपी ठियोग, सिद्धार्थ शर्मा, ने इस घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि देर रात बच्चे को अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उस की मौत की पुष्टि कर दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है और अधिकारी अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

डीएसपी ने स्पष्ट किया कि रिपोर्ट आने से पहले मौत के वास्तविक कारणों पर किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं होगा। पुलिस इस मामले में हर छोटे-बड़े पहलू की गहनता से जांच कर रही है।

You may also like