जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू के झिड़ी मेले में इस बार लोगों के लिए एक ही स्थान पर फूड और फन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। मेले में जहां झूले लगाए गए हैं, वहीं उसी स्थान पर फूड कोर्ट भी बनाए गए हैं।
इन फूड कोर्टों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दक्षिण भारत, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और अन्य राज्यों के तरह-तरह के व्यंजनों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, जिन्हें बाहरी राज्यों के साथ-साथ जम्मू संभाग और आसपास के लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं।
मेले में आने वाले लोग विभिन्न राज्यों के स्वादिष्ट पकवानों का आनंद उठा रहे हैं। इन फूड कोर्टों में बेहतर स्वच्छता सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। साथ ही, इनकी साज-सज्जा भी आकर्षक है, जिसके कारण लोग यहां आना पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि ये फूड कोर्ट मेले में आकर्षण और स्वाद का मुख्य केंद्र बने हुए हैं।
पंजाब केसरी से बातचीत में कुछ आगंतुकों ने बताया कि एक ही जगह पर विभिन्न राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखने का मौका मिल रहा है, जो सराहनीय है। वहीं, बाहरी राज्यों से आए दुकानदारों ने बताया कि वे बेहद खुश हैं, क्योंकि उनके व्यंजनों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।