Home बड़ी खबरेnews खंभे से बांधकर पीट-पीट कर मार डाला युवक! वजह जान रह जाएंगे दंग

खंभे से बांधकर पीट-पीट कर मार डाला युवक! वजह जान रह जाएंगे दंग

A young man was tied to a pole and beaten to death! The reason will shock you.

शहर में एक लड़के को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। लाजपत नगर बस स्टैंड इलाके में गत रात्रि एक घर की दीवार फांद रहे एक युवक को पड़ौसियों ने देख लिया। लोगों ने मौके पर युवक को धर लिया। युवक से दीवार फांदने का कारण पूछा तो वह जवाब नहीं दे सका। लोगों ने चोर जानकार उसे खंभे से बांध दिया ओर जमकर पीटा।

 

युवक की हालत खराब होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां शुक्रवार सुबह उक्त युवक की मौत हो गई।सूचना मिलने के बाद थाना डिवीजन नंबर 5 व चौंकी कोचर मार्किट की पुलिस सिवल अस्पताल पहुंची। प्राप्त जानाकरी के अनुसार वीरवार रात्रि करीब डेढ़ बजे लाजपत नगर, बस स्टैंड इलाके में एक युवक दीवार फांद कर घर में घुस रहा था, जिसे इलाके के लोगों ने देख लिया। लोगों ने उसे काबू कर दीवार फांदने का कारण पूछा तो वह स्पष्ट जवाब नंही दे सका। जिस कारण इलाके के लोगों को उस पर शक हुआ ओर उसे चोर समझ लिया। इलाके में निरंतर चोरी की वारदातों के कारण आवेश में आकर लोगों ने उसे खंभे से बांध दिया और उसकी जमकर मारपीट की।

 

लोगों ने उक्त युवक के चेहरे व शरीर पर जमकर लाते-घूंसे बरसाए, जिस कारण युवक बेहोश हो गया। आनन-फानन में लोगों ने युवक को शुक्रवार तड़के अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों के अनुसार अधिक मारपीट के कारण युवक का शरीर नीला पड़ गया ओर उसकी मौत हो गई। चौंकी इंचार्ज लखविन्द्र सिंह ने बताया कि इलाके के लोगों ने चोर समझ कर करीब 30 वर्षीय एक व्यक्ति को पकड़ कर मारपीट की है। उक्त व्यक्ति दीवार फांद रहा था। चोर समझ कर लोगों ने उसके साथ अधिक मारपीट कर ली। जिसके कारण उक्त व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान जुटाने में लगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है । मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ बनती कारवाई होगी।

You may also like