Home बड़ी खबरेnews कार की डिक्की से देसी शराब की 2 पेटी बरामद

कार की डिक्की से देसी शराब की 2 पेटी बरामद

Two boxes of country liquor recovered from the trunk of the car

थाना बरमाणा के तहत खारसी चौकी पुलिस ने गत रात गश्त व नाकाबंदी के दौरान एक कार से दो पेटी देसी शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार गत रात्रि पुलिस टीम ने खारसी चौक पर गश्त के दौरान नाका लगाया था तथा इस दौरान आवागमन करने वाले वाहनों का निरीक्षण किया जा रहा था। इस दौरान एक कार आई। पुलिस ने संबंधित कार को निरीक्षण के लिए रोका तथा तलाशी के दौरान कार की डिक्की से 2 पेटियों से 24 बोतल देसी शराब बरामद की।

 

पुलिस ने जब कार चालक से इसका परमिट मांगा तो वह कोई कागज पेश नहीं कर पाया। इस पर पुलिस ने कार आरोपी चालक दिनेश कुमार निवासी गांव साई ब्राह्मणा डाकघर साई-खारसी तहसील सदर जिला बिलासपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की आगामी जांच की जा रही है।

You may also like