Home बड़ी खबरेnews हाए ओए रब्बा… केहदी नजर लग गई मेरे सोहने पंजाब नूं, एक और कबड्डी खिलाड़ी का निधन

हाए ओए रब्बा… केहदी नजर लग गई मेरे सोहने पंजाब नूं, एक और कबड्डी खिलाड़ी का निधन

Hae Oye Rabba... I have always seen my beloved Punjab, another Kabaddi player passes away.

खेल जगत से एक और दुखदाई खबर सामने आई है। पंजाब में एक और कबड्डी खिलाड़ी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बठिंडा में अंतरराष्ट्रीय मशहूर कबड्डी खिलाड़ी जीत कोटली का आज निधन हो गया है।

 

बताया जा रहा है कि कबड्डी खिलाड़ी जीत कोटली किडनी की बीमारी से पीड़ित था और पिछले कई दिनों से बठिंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती था। आपको बता दें कि, मृतक कबड्डी खिलाड़ी के परिवार में उसकी पत्नी, 8 साल की बेटी और एक 5 साल का बेटा है। मिली जानकारी के अनुसार खिलाड़ी का अंतिम संस्कार बठिंडा के कोटली खुर्द गांव में के पास मंडी में किया जाएगा। आपको बता दें इससे पहले 2 कबड्डी खिलाड़ियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

You may also like