Home बड़ी खबरेnews पूर्व DIG भुल्लर कोर्ट में पेश, अब मिला इतने दिनों का रिमांड

पूर्व DIG भुल्लर कोर्ट में पेश, अब मिला इतने दिनों का रिमांड

Former DIG Bhullar appears in court, now granted remand for this many days

रोपड़ रेंज के निलंबित डी.आई.जी. हरचरण सिंह भुल्लर को आज सी.बी.आई. कोर्ट में पेश किया गया, जहां सुनवाई के दौरान कोर्ट ने भुल्लर को 5 दिन की और रिमांड पर भेज दिया है।

 

भुल्लर की रिमांड आज खत्म हो गई, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। इसके अलावा, सीबीआई कोर्ट ने बिचौलिए कृष्ण को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इससे पहले कृष्ण को 9 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा गया था।

You may also like