Home बड़ी खबरेnews हिमाचल में चल रही झूठ बोने वाली एक्सप्रैस ट्रेन : जयराम

हिमाचल में चल रही झूठ बोने वाली एक्सप्रैस ट्रेन : जयराम

Express train running in Himachal sowing lies: Jairam

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बद्दी में आयोजित प्रदेश भाजपा की संगठनात्मक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में झूठ बोलने वाली एक्सप्रैस ट्रेन चल रही है। यह जिस प्रदेश में जाती है, उस प्रदेश में झूठ बोलने में लग जाती है। उन्होंने कांग्रेस के वायदों को झूठी गारंटी का बंडल कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटियों का भंडाफोड़ हो चुका है और वे एक-एक करके धराशायी हो रही हैं। कांग्रेस ने इन झूठी गारंटियों के पहाड़ खड़े करके जनता से वोट हासिल किए थे। सरकार केवल मात्र जनता को धोखा देने का काम कर रही है।

 

नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि कांग्रेस वित्तीय संकट के कारण कर्मचारियों को वेतन और ठेकेदारों को उनके किए गए कार्यों का भुगतान तक नहीं कर पा रही है। इससे राज्य में विकास कार्य ठप्प हो गए हैं। इस बार विधानसभा सत्र में भी कांग्रेस पार्टी को इस बात पर घेरा जाएगा। उन्होंने कांग्रेस सरकार को धोखेबाज और झूठी सरकार बताया, जिसने जनता का तिरस्कार किया है।

You may also like