Home बड़ी खबरेnews शराब कारोबारी से मांगी 5 करोड़ रुपए की फिरौती, काॅलर ने खुद काे बताया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई

शराब कारोबारी से मांगी 5 करोड़ रुपए की फिरौती, काॅलर ने खुद काे बताया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई

A liquor dealer was asked to pay a ransom of Rs 5 crore, with the caller claiming to be the brother of gangster Lawrence Bishnoi.

हिमाचल और पंजाब के जाने-माने शराब कारोबारी राजीव राणा से मंगलवार शाम 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। कारोबारी ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को हरी बॉक्सर बताया और कहा कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है।

 

आरोपी ने धमकी दी कि शाम तक 5 करोड़ रुपए जमा करवाए जाएं, अन्यथा उनके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। राजीव राणा ने बताया कि उन्होंने आरोपी को स्पष्ट कहा कि वे 5 करोड़ तो क्या 5000 रुपए भी नहीं दे सकते। इसके बाद कॉलर ने उनके परिवार के सदस्यों की जानकारी बताते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।

 

इसके बाद घबराए कारोबारी ने तुरंत स्थानीय थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी और बाद में पुलिस अधीक्षक से भी संपर्क किया। पुलिस से शिकायत के तुरंत बाद आरोपी की ओर से एक वॉइस मैसेज आया, जिसमें उसने पुलिस के पास शिकायत करने पर भी जान से मारने की धमकी दी।

 

काबिलेगौर है कि पिछले कुछ समय में जिला के कारोबारी से फिरौती मांगने के कई मामले सामने आए हैं। यहां तक की एक मामले में पंजाब पुलिस द्वारा जालंधर जिला के गांव रायपुर रसूलपुर से दो शूटरों को भी काबू किया था, जिन्होंने पूछताछ के दौरान ऊना जिला के एक कारोबारी की फिरौती नहीं देने पर जान से मारने का प्लान बनाने की बात भी कबूल की थी। यहां तक कि उनकी बिनह के आधार पर ऊना जिला में एक हथियार भी बरामद किया गया था।

You may also like