Home बड़ी खबरेnews पंजाब में खतरनाक गिरोह के सदस्य गिरफ्तार, हुए बड़े खुलासे

पंजाब में खतरनाक गिरोह के सदस्य गिरफ्तार, हुए बड़े खुलासे

Dangerous gang members arrested in Punjab, major revelations made

गोराया पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सोनू खत्री गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का ट्रैक्टर और एक मारुति कार बरामद की है। इन्होंने गोराया इलाके में लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। इसके बाद इन्होंने मंडाली के एक लंबरदार धरमिंदर सिंह के घर पर भी फायरिंग की थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे। इसके अलावा फगवाड़ा में एक पेट्रोल पंप पर भी फायरिंग कर लूटपाट की थी। इनकी गिरफ्तारी के बाद गोराया पुलिस ने राहत की सांस लेते हुए कई अन्य वारदातों को भी ट्रेस किया है।

 

इस संबंध में गोराया थाने में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए डीएसपी फिल्लौर सरवन सिंह बल ने बताया कि एस.एच.ओ. गोराया सिकंदर सिंह विर्क, चौकी इंचार्ज दोसांझ कला जंग बहादुर और पुलिस पार्टी ने इलाके में पिछले दिनों हुई चोरी और लूटपाट की वारदातों को सुलझाने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों दोसांझ कलां के एक गांव से एक किसान का फोर्ड ट्रैक्टर चोरी हो गया था, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि यह गिरोह किस तरह ट्रैक्टर चुरा रहा है।

इसके बाद एक मारुति कार, एक शराब की ठेके के कारिंदे के साथ मारपीट कर नकदी और शराब लूट ली गई। इसके अलावा दोसांझ कलां में एक सुनार की दुकान को निशाना बनाया गया। पुलिस ने मुस्तैदी से काम करते हुए इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक फोर्ड ट्रैक्टर, घटना में इस्तेमाल की गई चोरी की मारुति कार बरामद की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हरमन सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, निवासी नसीराबाद, थाना रावलपिंडी, जिला कपूरथला, मनसिमरनजीत सिंह उर्फ ​​सिमा पुत्र मलकीत सिंह, निवासी नसीराबाद, थाना रावलपिंडी, इशविंदर कोल उर्फ ​​बाबा पुत्र परमजीत, निवासी ऊंचा थाना पतारा, जिला जालंधर, अमन पुत्र करनैल सिंह, निवासी गांव जेठपुर, थाना पतारा, जिला जालंधर, गुरविंदर सिंह उर्फ ​​सुच्चा गिंदू पुत्र हरमेश लाल, निवासी नसीराबाद, थाना रावलपिंडी, अभि निवासी जंडियाला, थाना सदर, जालंधर के खिलाफ थाना गोराया में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

 

पुलिस ने इस मामले में दो लोगों मनसिमरनजीत सिंह उर्फ ​​सिमा और हरमन सिंह, निवासी नसीराबाद, थाना रावलपिंडी को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह ट्रैक्टर हरमन सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी नसीराबाद, थाना रावलपिंडी और मनसिमरनजीत उर्फ ​​सीमा की निशानदेही से बरामद किया गया है, जिनसे और गहन पूछताछ की जा रही है और उनके बाकी साथियों की भी तलाश की जा रही है। डीएसपी बल ने बताया कि इनका आपराधिक इतिहास है और इनके खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। इनके बाकी साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

You may also like