Home बड़ी खबरेnews टीचर की बेरहमी! चौथी कक्षा के छात्र को लोहे के स्केल से पीटा, सिर में आई चोट

टीचर की बेरहमी! चौथी कक्षा के छात्र को लोहे के स्केल से पीटा, सिर में आई चोट

Teacher's brutality! Fourth-grade student beaten with an iron scale, suffering head injuries

साेलन जिला के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला गाईघाट में चौथी कक्षा के छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र के सिर में चोट लगी है, जिसे परिजन बुधवार को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में इलाज करवाने के लिए लेकर आए। यही नहीं, परिजनों ने सदर थाना सोलन में मामले की शिकायत की है।

 

छात्र की मां शोभा ठाकुर ने बताया कि उन्हें स्कूल से फोन पर सूचना मिली कि उनके बेटे शिवांश की पिटाई की गई है। यह सूचना भी आरोपित शिक्षक द्वारा ही दी गई कि उन्होंने आपके बेटे को चांटा मारा था, जिससे खून बहने लगा। यह सुनते ही वह स्कूल पहुंची तो साथी बच्चों ने बताया कि शिक्षक ने लोहे की स्केल से उसे मारा, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना था कि बच्चे को खिड़की से चोट लगी है।

शोभा ठाकुर के अनुसार वह इससे पहले भी स्कूल प्रशासन को बच्चे के साथ हो रही मारपीट के बारे में चेतावनी दे चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद घटना दोहराई गई। उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करते आरोपित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

 

स्थानीय प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सूत्रों के मुताबिक, घटना की जानकारी अब शिक्षा विभाग तक पहुंच चुकी है और मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है। विभागीय अधिकारी जल्द स्कूल का दौरा कर सकते हैं।

You may also like