Home बड़ी खबरेnews सीएम सुक्खू की माता ने मां नयनादेवी के दरबार में नवाया शीश, मंदिर न्यास ने किया सम्मानित

सीएम सुक्खू की माता ने मां नयनादेवी के दरबार में नवाया शीश, मंदिर न्यास ने किया सम्मानित

CM Sukhu's mother bowed her head in the court of Maa Nainadevi, honored by the temple trust

हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में रविवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की माता संसार देई ने शीश नवाया। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी मौजूद रही।

 

स्थानीय पुजारी प्रदीप शर्मा ने मुख्यमंत्री की माता जी को विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करवाई। पूजा के उपरांत मंदिर न्यास की ओर से उन्हें माता की पवित्र चुनरी और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया। इस विशेष अवसर पर मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार संजीव प्रभाकर, ट्रैफिक इंचार्ज विवेंदर और अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

You may also like