Home बड़ी खबरेnews समाज के हर वर्ग कानूनों के बारे जागरूक करना लक्ष्य: मदन कुमार

समाज के हर वर्ग कानूनों के बारे जागरूक करना लक्ष्य: मदन कुमार

The aim is to make every section of the society aware about the laws: Madan Kumar

चुनौती नशे से निपटना है। आज गांव गांव तक चिट्टे के गैंग पैर पसार रहे हैं। युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए खेलों से प्रेम करना होगा। पढ़ाई में अधिक से अधिक ध्यान देना होगा। नशे का कारोबार करने वालों के बारे में पुलिस को तुरन्त सूचना दें पुलिस सूचना देने वाली की पहचान को पूर्ण रूप से गुप्त रखती है। शिमला पुलिस ने पिछले ढाई साल में 1100 के करीब एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए है। हमारी पुलिस ने बड़े से बड़े नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।

 

पर्यावरण संरक्षण और भूमंडल संरक्षण (Save Environment-Save planet ) विषय पर तनुजा ठाकुर वकील बार एसोसिएशन रामपुर बुशहर ने जानकारी देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण का मतलब वायु, जल और भूमि जैसे प्राकृतिक पर्यावरण की गुणवत्ता को बनाए रखने और सुधारने के लिए किए गए प्रयासों से है। भूमंडल संरक्षण (जिसे पृथ्वी संरक्षण भी कह सकते हैं) का मतलब इस संरक्षण को एक व्यापक अर्थ में लेना है, जिसमें पूरे ग्रह पृथ्वी और उसके संसाधनों, जैसे कि वन, वन्य जीव और जैव विविधता का संरक्षण शामिल है।

You may also like