Home बड़ी खबरेnews बघाट बैंक लोन मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 3.5 करोड़ के डिफाल्टर का गारंटर गिरफ्तार

बघाट बैंक लोन मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 3.5 करोड़ के डिफाल्टर का गारंटर गिरफ्तार

Police take major action in Baghat Bank loan case, guarantor of Rs 3.5 crore defaulter arrested

बघाट बैंक के ऋण डिफाल्टर मामले में पुलिस ने एक गारंटर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सहायक पंजीयक को-ऑप्रेटिव सोसायटी द्वारा जारी किए गए वारंट के बाद की गई है। एसपी सोलन ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी विनोद कुमार एमएस सोलन हाईवे नाम की फर्म का गारंटर था। इस फर्म ने बघाट बैंक से ऋण लिया था, लेकिन फर्म तय सीमा के भीतर वापस करने में नाकाम रही। इस पर बघाट बैंक द्वारा उक्त फर्म को डिफाल्टर घोषित कर दिया गया था।

 

फर्म की ब्याज सहित कुल देनदारी 3,49,26,957 रुपए बनती है। उक्त देनदारी न चुकाने पर उक्त फर्म के विरुद्ध सह सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सोलन कोर्ट में लोन रिकवरी का मामला चल रहा है। फर्म के गारंटर विनोद कुमार को कोर्ट द्वारा बार-बार नोटिस दिए जा रहे थे, परन्तु वह कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। पुलिस ने इस मामले में विनोद कुमार निवासी गांव मठिया डाकखाना सलोगड़ा तहसील व जिला सोलन को पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा गांव घलुत से गिरफ्तार करके सहायक पंजीयक सभाएं सोलन के कोर्ट में पेश किया गया।

 

बता दें कि बघाट बैंक ने ऋण लेने वाले 22 लोगों को डिफाल्टर घोषित किया था। इन लोगों को उक्त कोर्ट द्वारा बार-2 नोटिस दिए जा रहे थे, परन्तु ये कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे। इस पर कोर्ट द्वारा इनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे। पुलिस द्वारा इनकी अनुपालना करते हुए जिला सोलन के रहने वाले 9 डिफाल्टरों में से अभी तक 4 को गिरफ्तार करके उक्त कोर्ट में पेश किया गया है तथा 4 आरोपियों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। एक डिफाल्टर अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है, जिसकी तलाश जारी है। इसके अलावा 13 डिफाल्टर जिला शिमला व सिरमौर के रहने वाले हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्राप्त हुए गिरफ्तारी वारंटों को संबंधित जिले की पुलिस को भेजा गया है।

You may also like