Home बड़ी खबरेnews पिता की अपने ही बच्चों से बेरहमी, भाग कर बेटी ने बचाई जान

पिता की अपने ही बच्चों से बेरहमी, भाग कर बेटी ने बचाई जान

Father's cruelty towards his own children, daughter escapes to save her life

घरेलू कलह के एक मामले में पिता ने गुस्से में आकर अपने ही बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार घर में पति-पत्नी के बीच तकरार रहती थी। पिता ने गुस्से में आकर बच्चों पर किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया। इसके बाद शोर सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। सिविल अस्पताल खरड़ में बच्चों का इलाज करा रहे नाना जोगिंदर सिंह ने बताया कि वह वी.आर. पंजाब मॉल के पास रहते हैं।

 

बलौंगी में उनकी बेटी और दामाद रहते हैं, जिनका आपस में झगड़ा होता रहता था। कुछ महीने पहले उनकी बेटी काम के सिलसिले में दुबई गई थी। पीछे से उनके दामाद ने इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि उनके दामाद ने उनके 6 वर्षीय बेटे जुआयन मसीह और 8 वर्षीय बेटी नाजरीन मसीह की गर्दन पर किसी नुकीली चीज से हमला किया और फरार हो गया।

 

उनकी बड़ी दोहती 11 वर्षीय नसरीन मसीह जान बचाकर भागी और उन्हें सूचना दी। खरड़ के समाजसेवी मनीष टांक, जो रोज सुबह अस्पताल जाकर मरीजों का हालचाल पूछते हैं और उन्हें खाने-पीने का सामान मुहैया कराते हैं, ने इस घटना की कड़ी निंदा की और जिला पुलिस प्रमुख से मांग की है कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करके कड़ी सजा दी जाए। परिवार ने इस संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस जांच कर रही है।

You may also like