Home बड़ी खबरेnews पंजाब में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, पहले ही कर लें तैयारी, अगले हफ्ते से..

पंजाब में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, पहले ही कर लें तैयारी, अगले हफ्ते से..

Punjab will experience severe cold, prepare well in advance, starting next week.

पहाड़ों पर हो बर्फबारी के कारण अंदाजा लगाया जा रहा है कि पंजाब में इस बार कड़ाके की ठंड होने वाली है। पंजाब में अभी सुबह-शाम हल्की ठंड पड़ रही है और मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह तक ठंड जोर दिखाने लगेगी।

 

मौसम विभाग के अनुसार एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है जिस कारण पंजाब में 5 और 6 नवंबर को बारिश से आसार हैं। इसके बाद तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। इसके साथ ही अगले कुछ दिनों में रात के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट की बात भी मौसम विभाग द्वारा कही गई है। सुबह और शाम के समय चल रही ठंडी हवाओ से बचने के लिए लोगों ने हल्के गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं।

You may also like