अबोहर में थाना प्रभारियों के तबादले कर दिए गए हैं। जिला पुलिस कप्तान गुरमीत सिंह के दिशा निर्देशों पर नगर थाना नं 2 की प्रभारी मैडम प्रोमिला रानी को बदल कर जिला फाजिल्का साईबर इंचार्ज नियुक्त किया गया है। जबकि उनके स्थान पर थाना खुइयां सरवर प्रभारी मनिन्द्र सिंह को नगर थाना नं 2 में प्रभारी नियुक्त किया गया है।