Home बड़ी खबरेnews शहर में थाना प्रभारियों के तबादले, जानें किसे कहां किया तैनात

शहर में थाना प्रभारियों के तबादले, जानें किसे कहां किया तैनात

Station House Officers Transferred in the City, Know Who Was Posted Where

अबोहर में थाना प्रभारियों के तबादले कर दिए गए हैं। जिला पुलिस कप्तान गुरमीत सिंह के दिशा निर्देशों पर नगर थाना नं 2 की प्रभारी मैडम प्रोमिला रानी को बदल कर जिला फाजिल्का साईबर इंचार्ज नियुक्त किया गया है। जबकि उनके स्थान पर थाना खुइयां सरवर प्रभारी मनिन्द्र सिंह को नगर थाना नं 2 में प्रभारी नियुक्त किया गया है।

You may also like