रिश्वतखोरी के एक मामले में निलंबित पंजाब के डी.आई.जी. हरचरण सिंह भुल्लर को शनिवार को सी.बी.आई. की चंडीगढ़ अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सी.बी.आई. को भुल्लर का 5 दिन की रिमांड दे दिया है।
सी.बी.आई. ने पूर्व डी.आई.जी. को रिमांड पर लेने के लिए पहले ही अर्जी दाखिल कर दी थी। इसके अलावा विजिलेंस भी पूर्व डी.आई.जी. को आय ज्यादा के संपत्ती के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लेना चाहती थी, लेकिन सीबीआई ने इसका विरोध किया। विजिलेंस ने इस संबंध में मोहाली अदालत में एक याचिका दायर की, जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी।
