Home बड़ी खबरेnews निलंबित DIG हरचरण सिंह भुल्लर अदालत में पेश, CBI को मिला 5 दिन का रिमांड

निलंबित DIG हरचरण सिंह भुल्लर अदालत में पेश, CBI को मिला 5 दिन का रिमांड

Suspended DIG Harcharan Singh Bhullar appears in court, CBI gets 5-day remand

रिश्वतखोरी के एक मामले में निलंबित पंजाब के डी.आई.जी. हरचरण सिंह भुल्लर को शनिवार को सी.बी.आई. की चंडीगढ़ अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सी.बी.आई. को भुल्लर का 5 दिन की रिमांड दे दिया है।

 

सी.बी.आई. ने पूर्व डी.आई.जी. को रिमांड पर लेने के लिए पहले ही अर्जी दाखिल कर दी थी। इसके अलावा विजिलेंस भी पूर्व डी.आई.जी. को आय ज्यादा के संपत्ती के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लेना चाहती थी, लेकिन सीबीआई ने इसका विरोध किया। विजिलेंस ने इस संबंध में मोहाली अदालत में एक याचिका दायर की, जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी।

You may also like