Home बड़ी खबरेnews Punjab में कई वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों का Encounter, गोलियों की आवाज से दहला इलाका

Punjab में कई वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों का Encounter, गोलियों की आवाज से दहला इलाका

Encounter of accused of committing several crimes in Punjab, area shaken by sound of gunfire

पंजाब में एक बार फिर एनकाउंटर की खबर सामने आई है। मानसा जिले में गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को आज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। सीआईए और सिटी वन मानसा पुलिस ने संयुक्त अभियान के बाद भीखी के पास मुठभेड़ के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया। पुलिस कार्रवाई में एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे मानसा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों ने कुछ दिन पहले मानसा में कई जगहों पर फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी। सीआईए और सिटी वन पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और भीखी इलाके में नाकाबंदी के दौरान उन्हें घेर लिया।

 

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पुलिस से घिरा देखकर उन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से एक .32 बोर की पिस्टल (01 ज़िंदा कारतूस और 1 कारतूस सहित) और एक .30 बोर की पिस्टल (08 ज़िंदा कारतूस और 05 कारतूस सहित) बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की गिरफ़्तारी से गैंगस्टर गिरोह की एक कड़ी टूट गई है और उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।

You may also like