Home बड़ी खबरेnews Punjab के इस इलाके में 4 दिन दुकानें बंद रखने की उठी मांग, जानें क्यों

Punjab के इस इलाके में 4 दिन दुकानें बंद रखने की उठी मांग, जानें क्यों

Demand raised to keep shops closed for 4 days in this area of ​​Punjab, know why

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रशासन गुरु नगरी सुल्तानपुर लोधी की सीमा में मीट की दुकानों और शराब आदि की दुकानों को बंद रखने का आदेश दे। यह मांग बाबा बीर सिंह एंटरप्राइजेज आरसीएफ के एमडी गुरदयाल सिंह थट्टा (अध्यक्ष), नंबरदार जोगा सिंह कालेवाल वरिष्ठ नेता, बलकार सिंह ढिल्लों एमडी न्यू ढिल्लों फाइनेंस कंपनी सुल्तानपुर लोधी, अमनदीप सिंह भिंडर मोठांवाल वरिष्ठ युवा नेता ने डिप्टी कमिश्नर कपूरथला से अपील करते हुए कहा कि प्रकाश पर्व के अवसर पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु ऐतिहासिक नगरी सुल्तानपुर लोधी में आ रहे हैं और पंजाब सरकार द्वारा अधिसूचना जारी करके गुरु नगरी सुल्तानपुर लोधी को पवित्र नगरी का दर्जा दिया गया है।

इसलिए यह जरूरी है कि प्रकाश पर्व जोड़ मेले के दौरान 2 नवंबर से 6 नवंबर तक पवित्र शहर सुल्तानपुर लोधी की सीमाओं के अंदर शराब और मांस की दुकानें और स्टॉल बंद रखे जाएं ताकि किसी भी तरह का माहौल खराब न हो। जत्थे गुरदयाल सिंह और जोगा सिंह मोमी ने जिला प्रशासन से अपील की कि प्रकाश पर्व से पहले पवित्र शहर सुल्तानपुर लोधी की सफाई की जाए और शहर के अंदर सड़कों में खोदे गए गड्ढों को दिन-रात भरा जाए।

You may also like