थाना सलेम टाबरी के गांव कासाबाद में बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या करके शव बोरी में डालकर खेत में फेंक दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने उक्त मामले पर कार्रवाई करते हुए मृतक की पहचान सूरज कुमार उर्फ मनीष कुमार के रूप में की है। उक्त मामले के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हर्षवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक सूरज के भाई अश्विनी कुमार वासी कैलाश नगर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है।