Home बड़ी खबरेnews पाक खुफिया एजेंसियों को लेकर हैरानीजनक खुलासे! पंजाब में Army स्टेशनों पर बढ़ाई सुरक्षा

पाक खुफिया एजेंसियों को लेकर हैरानीजनक खुलासे! पंजाब में Army स्टेशनों पर बढ़ाई सुरक्षा

Shocking revelations about Pakistani intelligence agencies! Security beefed up at Army stations in Punjab.

पाकिस्तानी सीमा से महज 100 किलोमीटर की दूरी पर पड़ते कपूरथला के न्यू आर्मी कैंट में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़े गए एक सफाई सेवक की गिरफ्तारी ने जहां पंजाब पुलिस सहित देश की सभी खुफिया एजेंसियों को हिला डाला है। वहीं देश के विभिन्न आर्मी स्टेशनों में प्राइवेट तौर पर काम कर रहे उन व्यक्तियों पर अब सख्त सुरक्षा निगरानी रखने की जरूरत महसूस होने लगी है, जो अपने काम के लिए अक्सर सख्त सुरक्षा घेरे के लिए जाने जाते मिल्टरी स्टेशनों में आते-जाते रहते हैं।

 

इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं। गौरतलब है कि कपूरथला पुलिस ने न्यू कैंट स्टेशन में पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे एक प्राइवेट सैनिटेशन वर्कर को गिरफ्तार किया है। देश की सुरक्षा से जुड़ी इस गिरफ्तारी मामले ने जहां दुश्मन देश के नापाक खतरनाक इरादों को जाहिर किया है। वहीं इस गिरफ्तारी ने यह भी साबित कर दिया है कि दुश्मन देश से जुड़ी एजैंसियां किस प्रकार गरीब परिवारों से संबंधित व्यक्तियों को मोटा लालच देकर अपने जाल में फंसा रहे हैं। गौर हो कि जिस स्थान पर न्यू मिल्टरी स्टेशन कपूरथला स्थित है, उसके आसपास कई ऐसे संवेदनशील क्षेत्र व गांव स्थित हैं, जहां पर लंबे समय से बड़ी संख्या में अपराधिक गतिविधियां देखने को मिली हैं। इन गांवों से संबंधित बड़ी संख्या में समाज विरोधी तत्व ड्रग तस्करी, हथियारों की बरामदगी तथा गैंगवार जैसे खतरनाक मामलों को लेकर जेलों में बंद हैं तथा पिछले दिनों ही पंजाब पुलिस ने न्यू मिल्टरी स्टेशन के नजदीक पड़ते एक गांव के कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में खतरनाक विदेशी हथियार बरामद किए थे। अब इस मामले में सबसे बड़ा सवाल तो यह उठता है कि गरीब परिवार से संबंधित उक्त युवक तक पाकिस्तान से संबंधित एजैंसियां कैसे पहुंची तथा उसे देश विरोधी एजेंसियों से मिलवाने वाले लोग आखिर कौन थे।

 

वर्णनीय है कि गिरफ्तार आरोपी राजा को जासूसी के बदले पाकिस्तान से मिलने वाली रकम हवाला के जरिए दी जाती थी। इस पूरे मामले में अहम सवाल यह भी है कि आखिर राजा को हवाला के जरिए देश विरोधी गतिविधियों के लिए कौन रकम पहुंचाने कपूरथला आता था। गौर हो कि पंजाब पुलिस पिछले कुछ महीनों के दौरान पाकिस्तान से जुड़े ड्रग तस्करों की करोड़ों रुपये की काली कमाई को हवाला के जरिए देश-विदेश में पहुंचाने के मामले में कई हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार कर चुके हैं। इनमें से कई हवाला कारोबारी तो मनी एक्सचेंजर के कारोबार की आड़ में समाज विरोधी तत्वों के लिए हवाला का काम कर रहे थे। अब इस संवेदनशील मामलें ने पंजाब पुलिस सहित देश की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार एजेंसियों की चिंताओं को बढ़ा दिया है तथा अब आने वाले 3 दिनों में पुलिस रिमांड के समय देश की अहम सुरक्षा एजेंसियां भी आरोपी से पूछताछ कर सकती है। जिसको लेकर आने वाले दिनों में कई अहम खुलासे देखने को मिल सकते हैं। वहीं इस पूरे प्रकरण में कपूरथला पुलिस ओर भी कई गिरफ्तारियां कर सकती हैं। इसके अलावा आर्मी कैंट के आसपास फैले कई किलोमीटर लंबे संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार सर्च मुहिम चलाने व संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखना अब समय की बड़ी जरूरत बन गई है।

 

क्या कहते हैं एस.एस.पी.

जब एस.एस.पी. गौरव तूरा से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लिया गया है। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले आरोपी से पूछताछ का दौर जारी है। पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली है। जिसके आधार पर आने वाले दिनों में इस मामले में ओर भी कई गिरफ्तारियां हो सकती है। एस.एस.पी. तूरा ने कहा कि इस संवेदनशील मामले में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी जारी है, जिसको लेकर आने वाले दिनों में बड़ी कामयाबी मिल सकती है।

You may also like