Home बड़ी खबरेnews दिनदहाड़े Gun Point पर बड़ी लूट, इलाके में दहशत का माहौल

दिनदहाड़े Gun Point पर बड़ी लूट, इलाके में दहशत का माहौल

Major robbery at gunpoint in broad daylight, panic grips the area

शहर में गन प्वाइंट पर बड़ी वारदात सामने आई है। लुटेरों ने गन प्वाइंट पर ज्यूलर्स की दुकान को लूट का शिकार बनाया है। जानकारी के मुताबिक, भार्गव कैंप थाने के अंतर्गत इलाके से विजय ज्वेलर्स नामक दुकान को पर लुटेरों लाखों की लूट करते मौके से फरार हो गए

इस तरह से दिनदहाड़े हुई वारदात से कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ गई, कि कैसे सबसे व्यस्त भार्गव कैंप की मेन मार्केट में बाजार खुलते लुटेरों ने ज्यूलर की दुकान को लुट लिया गया। इस वारदात के बाद पूरे इलाक में दहशत का मौहाल पैदा हो गया है। मौके पर पर लुटेरे लाखों की नकदी और लाखों का गहने लेकर फरार हो गए हैं।

इस संबंधी जानकारी देते हुए विजय ज्वेलर्स के मालिक अजय ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ सुबह दुकान पर आए थे। इसी बीच 11 बजे के करीब 5 लूटेरे आए जिनमें से 3 लुटेरे हथियारों के साथ उनकी दुकान में घुसे और मारपीट करने लगे। इस दौरान लुटेरों ने गन प्वाइंट व तेजधार हथियारों के बल पर उनसे 2 लाख की नकदी और लाखों के गहने लेकर मौके से फरार हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लुटेरों ने ज्वेलर्स की दुकान के शीशे तोड़े और फिर गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई और जांच शुरू कर दी है। वहीं सुनियारा भाईचारे आरोप लगाए हैं कि इस समय कोई भी ज्यूलर सेफ नहीं है। इस घटना को रेकी करके ही अंजाम दिया गया है।

You may also like