Home बड़ी खबरेnews जेल से फरार कैदी ने अब पशुशाला में लगा दी आग, पशुओं ने ऐसे बचाई जान

जेल से फरार कैदी ने अब पशुशाला में लगा दी आग, पशुओं ने ऐसे बचाई जान

Prisoner who escaped from jail now sets cattle shed on fire, animals save their lives like this

जेल से फरार कैदी इब्राहिम पर अब पलूहीं पंचायत के गदरी गांव में पशुशाला को आग लगाने का आरोप लगा है। इब्राहिम नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में राजपुरा जेल में कैद था, वहां जेल कर्मियों को चकमा देकर 27 मई को फरार हो गया था, लेकिन अब तक पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई है। अब पशुशाला को आग लगाने की सूचना के बाद पुलिस थाना चम्बा की टीम थाना प्रभारी की अगुवाई में घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। लड़की के पिता अहमद व चाचा महरदीन की एक पशुशाला सहित चार घाडे़ व चार घासनियों में बुधवार रात करीब 8.30 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने की भनक लगते ही परिवार के सदस्य तुरंत पशुशाला में पहुंचे तथा भीतर मौजूद मवेशियों को बचाने में जुट गए। उन्होंने पशुशाला की दीवार तोड़कर पशुओं को बाहर निकाला। घासनी व घाड़े का घास जलकर राख हो गया है। आग की घटना पर प्रभावित परिवार ने शक के आधार पर आरोपी इब्राहिम पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है।

 

ताया पर दाग चुका है गोली और परिवार को दी थी धमकी

बता दें कि जेल से फरार होने के बाद इब्राहिम ने गदरी गांव में अपने ताया को गोली मार दी थी। गोली ताया के कंधे पर लगी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। गत 10 सितम्बर को इब्राहिम पर पशुशाला में धमकी भरा पत्र लिखकर छोड़ने का भी आरोप लगा था। नाबालिग के पिता अहमद ने पुलिस को बताया था कि इससे पहले भी उसके घर की दीवार पर धमकियां लिखी गई थीं। लगातार मिल रही चेतावनियों से उसका परिवार भयभीत है। बच्चे स्कूल जाने से कतरा रहे हैं और घर के सदस्य हर समय दहशत के साये में हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नाबालिग लड़की के घर पर दो पुलिस जवानों की तैनाती की है। उधर, थाना प्रभारी सदर चम्बा सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह टीम सहित घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। पुलिस गहनता के साथ जांच कर रही है।

You may also like