Home बड़ी खबरेnews जग्गू भगवानपुरिया को Fake Encounter का डर! सख्त सुरक्षा को लेकर लाया गया पंजाब

जग्गू भगवानपुरिया को Fake Encounter का डर! सख्त सुरक्षा को लेकर लाया गया पंजाब

Jaggu Bhagwanpuria fears a fake encounter and is brought to Punjab under tight security.

गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया ने अपनी सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उसने आशंका जताई है कि पुलिस हिरासत में उसे “फर्जी मुठभेड़” के नाम पर खत्म किया जा सकता है या फिर दुश्मन गैंगस्टर उस पर हमला कर सकते हैं। इस समय वह असम की सिलचर सेंट्रल जेल में विभिन्न मामलों में न्यायिक हिरासत में था।

 

जानकारी के मुताबिक, जग्गू भगवानपुरिया को पंजाब लाया गया है। पंजाब पुलिस जग्गू भगवानपुरिया को लेकर अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंची और सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच उसे बटाला के लिए रवाना हो गई। उसने हाईकोर्ट से अपनी सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश जारी करने की मांग की है।

 

याचिका में जग्गू ने मांग की है कि हिरासत में रहते हुए उसके जीवन और स्वतंत्रता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। पुलिस कार्रवाई के दौरान उसे हथकड़ी और बेड़ियां लगाई जाएं ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो, और उसे सीसीटीवी निगरानी वाले क्षेत्र में रखा जाए। साथ ही, हर कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य की जाए।

You may also like