बठिंडा गोनियाना रोड पर झील नंबर एक में कूदकर एक युवती ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
घटना की सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की टीम के वर्करों ने झील पर खड़े लोगों की सहायता से युवती को झील से बाहर निकाला व सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती द्वारा झील में छलांग लगाने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका। मृतका की शिनाख्त प्रभजीत कौर पुत्री जगसीर सिंह निवासी दल सिंह वाला, जिला फरीदकोट के तौर पर हुई। वहीं घटना के दौरान झील के आसपास लोगों में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना थर्मल की पुलिस मौके पर पहुंची और युवती की लाश को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई की जा रही है।