Home बड़ी खबरेnews शहर में इस बीमारी का दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे मरीज, अस्पतालों में लगी भीड़

शहर में इस बीमारी का दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे मरीज, अस्पतालों में लगी भीड़

Pakistani spy caught from military camp in Punjab, major revelation made over phone

शहर में डेंगू का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते शहर के सभी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन नगर परिषद अहमदगढ़ इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। नगर परिषद डेंगू मच्छरों से छुटकारा दिलाने के लिए कोई छिड़काव नहीं करवा रही है जिसके चलते डेंगू का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। यहां यह बताना जरूरी है कि शहर के धार्मिक और सामाजिक कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली संस्था श्री सालासर बाला जी सेवा मंडल पिछले कई दिनों से डेंगू से बचाव के लिए शहर के अलग-अलग इलाकों में दवा का छिड़काव करवा रही है। लेकिन करीब 40 हजार की आबादी वाले शहर में एक मशीन होना काफी नहीं है, वह भी प्राइवेट मशीन में।

 

शहर में डेंगू के कारण सैंल कम होने का ट्रेंड दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, जिससे प्रभावित मरीज को बचाने के लिए लुधियाना से भारी खर्च पर सैंल मंगाकर मरीज को लगाए जा रहे है। जिसके कारण सैंल कम होने से एक डेंगू मरीज पर कम से कम 25 हजार का खर्च आ रहा है। अगर यह प्रोसेस दो बार किया जाए तो 50 हजार तक का खर्च लगभग तय है जिसके कारण शहरवासियों में डर का माहौल है। यहां देखने वाली बात यह है कि नगर परिषद शहरवासियों को इस बीमारी से लड़ने के लिए ओर कितना समय खुला छोड़ेगी या जल्द ही छिड़काव करके डेंगू को कम करने या खत्म करने में सफल होगी।

You may also like