पंजाब पुलिस ने कपूरथला मिलिट्री कैंट में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने वाले एक सिविलियन कर्मचारी को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गौरव तूरा ने बुधवार को बताया कि आरोपी की पहचान राजा के रूप में हुई है, जो कपूरथला जिले के मुश्केवद गांव का रहने वाला है। उसे पुलिस ने एक नियमित गश्त और चेकिंग अभियान के दौरान कांजली के वाई-प्वाइंट के पास हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि राजा आर्मी कैंट में ठेके पर एक निजी स्वच्छता कर्मी (सैनिटेशन वर्कर) के रूप में कार्यरत था।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन जब्त किया और उसमें से पाकिस्तान में संपर्कों के साथ बातचीत के सबूत बरामद किए। जांच अधिकारियों का दावा है कि आरोपी प्रतिबंधित सैन्य क्षेत्रों की तस्वीरें और रक्षा प्रतिष्ठानों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। प्रारंभिक जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि उसे यह जानकारी साझा करने के बदले पाकिस्तानी हैंडलरों से पैसे मिल रहे थे।
अधिकारियों ने इस मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन बताया है और कहा है कि आरोपी द्वारा साझा की गई जानकारी में रक्षा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा, संरचना और गोपनीय परिचालन गतिविधियां शामिल थीं। इस संबंध में कपूरथला के कोतवाली थाना में ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत, साथ ही भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने जानकारी कहां से हासिल की और उसके संभावित सहयोगी कौन हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी जांच में शामिल हो रही हैं।